क्राइमबिलासपुर

मेडिकोलीगल एवम फॉरेंसिक मेडिसिन विषय पर सेमिनार

डेस्क

दुर्घटनाओं में मृत और आहत व्यक्ति की जांच विवेचना और चिकित्सीय रिपोर्ट को लेकर रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।मेडिकोलीगल एवम फॉरेंसिक मेडिसिन विषय पर आयोजित सेमिनार में आभियोजन अधिकारी ,डॉक्टर्स और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।भोपाल से आये एक्सपर्ट डॉ डी के सतपथी ने विषय पर प्रकाश डाला।

जल संसाधन कार्यालय के प्राथना सभा कक्ष में आयोजित मेडिकोलीगल एवम फॉरेंसिक मेडिसिन की रेंज स्तरीय कार्यशाला में भोपाल से आये मुख्य वक्ता डॉ डी के सतपथी शामिल हुए,आईजी प्रदीप गुप्ता ,एसपी प्रसांत अग्रवाल ,स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन सहित रेंज से आये अभियोजन अधिकारी,डॉक्टर्स और पुलिस अधिकारी सेमिनार में शामिल हुए,यहाँ उन्हें दुर्घटनाओ में मृत और घायल व्यक्तियों को न्याय दिलाने ,जांच के दौरान किन किन बिंदुओं का ध्यान रखना चाहिए, और डॉक्टर्स को अपनी रिपोर्ट में किन किन बातों का उलेख करना चाहिए कार्यशाला में बताया गया।वही घटनास्थल से लेकर अस्पताल पहुचने तक की जांच कारवाही के बारे में बताया गया।

वियो 2–दरसल कोर्ट मे कई मामलों में गवाही पलट जाते है,इस दौरान वैज्ञानिक साक्ष्य और डॉक्टर के साथ ही पुलिस की जांच रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण होता है, आरोपी को सजा दिलाने के लिए,,कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि मामले में ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करे ताकि पीड़ित को न्याय मिले,,डॉक्टर्स और पुलिस अधिकारियों को पीएम रिपोर्ट, एमएलसी सहित रिपोट तैयार करते वक्त गंभीरता बरतने कहा गया।

error: Content is protected !!
Breaking